गोरखपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास सिटी सेंटर के तौर पर करने की तैयारी में जुटा रेलवे

gorakhpur news today


गोरखपुर. पूर्वोत्‍तर रेलवे कुल 6 रेलवे स्टेशनो को हाईटेक बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसमे छपरा,गोमतीनगर,गोंडा, लखनऊ,काठगोदाम और गोरखपुर है. गोमतीनगर का कार्य प्रगति पर है. खास बात यह है की दुनिया के सबसे लंबे प्‍लेटफार्म के लिए पहचान रखने वाले गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन को रेलवे सिटी सेंटर की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी में जुटा हुआ है, जो भवन बनेंगे वह एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाए जाएंगे. इसके लिए प्रपोजल तैयार किया जा रहा है. यहा पर हाईटेक रेस्‍टोरेंट, रोड प्लाजा और कमर्शियल काम्‍प्‍लेक्‍स के साथ ही पार्किंग और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने और गोरखपुर को सेंटर ऑफ सिटी बनाने की पहल को आगे बढ़ाते हुए पूर्वोत्‍तर रेलवे दोनों ओर खुलने वाले द्वार के एंट्रेंस भवन को ऐसा बनाने की कवायद में जुटे हैं, जिससे उसमें विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर और गीता प्रेस का अक्स दिखाई दे.

मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि रेलवे स्‍टेशन को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने का प्रपोजल तैयार किया गया है. टेंडर होने के बाद काम शुरू हो जाएगा. पुनर्विकास के दौरान गोरखपुर रेलवे स्टेशन को सारी हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिसके तहत ग्रीन बिल्डिंग बनाकर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. स्टेशन में जो बिजली की खपत हो वह सोलर पैनल से उपलब्ध हो सके. वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत स्टॉल की भी आकर्षक व्यवस्थाएं होंगी. वर्षा जल संचयन के लिए भी खास व्यवस्था यहां उपलब्ध होंगी कुल मिलाकर एक इंट्रिगेटेड मॉडल के रूप में इसका निर्माण होंगा की पब्लिक को कोई असुविधा न हो. आने वाले समय में मेट्रो की सुविधा को भी देखते हुए पूरा का पूरा काम किया जाएगा. साथ ही साथ स्थानीय संस्कृति और कला की झलक यहां दिखाई दे इसका भी खास ध्यान रखा जाएगा. आने वाले समय में गोरखपुर रेलवे स्टेशन एक बेहद आकर्षक और नए रेलवे स्टेशन के रूप में दिखेगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही है। टेंडर होने के बाद 2 साल के अंदर पूरा काम समाप्त कर लिया जाएगा.