कुशीनगर : पिता के खिलाफ शिकायत लेकर एसएचओ के पास पहुंचा कक्षा 3 का छात्र, वीडियो वायरल

kushinagar news, SHO

कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर(Kushinagar) से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कक्षा 3 का छात्र पिता  की शिकायत लेकर एसएचओ(SHO) के पास पहुंचा. बेटे का कहना है कि पिता शराब पीकर गाली देता है और पीटता है. जिसके चलते वह काफी परेशान है. जिसके बाद बच्चा परेशान होकर एसएचओ को पास पहुंचा और उसने पिता के खिलाफ शिकायत की.

बताते चलें कि पूरा मामला कसया नगर के वार्ड नंबर 18 मथौली का है यहां का रहने वाला आर्यन पिता के खिलाफ शिकायत लेकर एसएचओ के पास पहुंचा और उसमें शराब पीकर गाली देने और मारपीट करने का पिता पर आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

जिसके बाद एसएचओ पिता धर्म प्रिय मौर्य को थाने बुलाया और जमकर फटकार लगाई. वही, बच्चे को आश्वासन दिया है कि अब पिता न  शराब  पिएगा और  ही गाली गलौज करेगा. इसके साथ ही  एसएचओ ने  बच्चे को शिक्षण सामग्री देकर हौसला बढ़ाया. जिसके बाद पिता सहित बच्चे को घर वापस भेज दिया.