गोरखपुर : नवरात्रि और रमजान को लेकर एक्शन में एसएसपी, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

SSP

गोरखपुर. गोरखपुर(Gorkhpur) में नवरात्रि और रमजान को लेकर एसएसपी एक्शन में है. उन्होंने सभी सर्किल और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने कहा कि दोनों धर्मो के धर्मगुरुओं से अधिकारी मुलाकात कर बातचीत करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की जाए.

बताते चलें कि मंगलवार को एसएसपी ने गोरखपुर में रमजान और नवरात्रि को लेकर सर्किल और थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने दोनों धर्मों की धर्मगुरुओं से मुलाकात कर बात करने की बात कही है. इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की भी बात कही है. 

एसएसपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा चाक-चौबंद रहे और सभी थानेदार अपने क्षेत्रों में पैदल गस्त करें. जिससे लोगों में किसी प्रकार का कोई डर न रहे. इसके साथ ही नवरात्रि को लेकर SHO ने पैदल गस्त किया और मेले वाले स्थान का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पुलिस को कड़े निर्देश भी दिए हैं. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही है.