गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर(Gorkhpur) में पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 71 हजार नगद और 10 एटीएम कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही चार पहिया ब्रेजा गाड़ी और दो पहिया वाहन को भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद जेल भेजने की भी तैयारी है.
बताते चलें कि गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बृहस्पतिवार को थाना राजघाट को एक अच्छी सफलता मिली है. जिसमें उन्होंने एटीएम फ्रॉड करने वाली एक ऐसी गैंग को पकड़ा है जो एसबीआई बैंक को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं. जिसमें फैज और विजय यादव नाम के व्यक्ति हैं जो इंजीनियर हैं. एक टेक्निकल इंजीनियर है जो कंप्यूटर साइंस से पढ़ा है. यह दोनों लोग एक्सिस बैंक का टेलर मशीन यूज़ करते थे और एसबीआई बैंक का एटीएम मशीन जिसमें पैसा जमा भी किया जा सकता है और निकाला भी जा सकता है.
उसमें से पहले अपने दोस्तों के माध्यम से अकाउंट खुलवाते थे और ढाई हजार रुपए देते थे और उसके बाद उसी एटीएम का यूज़ करते थे. उसके खाते में पैसे डलवा के प्रिडिक्ट करते थे और फिर डिलीट करने के लिए मशीन का यूज करते थे और 10,000 का ट्रांजैक्शन करते थे और जब ट्रांजैक्शन हो जाता था और पैसे तो ले लेते थे और धीरे से स्लाइडिंग द्वारा उसको बंद करते थे. जिससे कि यह पता नहीं हो पाता था कि पैसा बैंक से डिलीवर हुआ है कि नहीं. फिर उसके बाद मैसेज चला जाता है कि पैसा नहीं डिलीवर हुआ है.
पुलिस दोनों आरोपियों के साथ लगातार पूछताछ कर रही है. जिसमें कई मामलों का खुलासा हुआ है. वही, आरोपियों से चार पहिया गाड़ी, दो पहिया वाहन, मोबाइल और एटीएम कार्ड इसके साथ ही नगदी भी बरामद की है. पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.