गोरखपुर: इंश्‍योरेंस क्‍लेम का लालच, चार करोड़ के सोने के पैकेट चोरी की पुलिस को दी झूठी सूचना, कोरियर कर्मचारी गिरफ्तार, मालिक की तलाश

agra news, agra police, upcitynews

गोरखपुर. ज्‍वेलर्स के सोने के करोड़ों के सामान के पैकेट्स को देश के अलग-अलग भागों में पहुंचाने वाले कोरियर कंपनी के मालिक की लालच ने एक कर्मचारी को चोर बना दिया. कोरियर कंपनी के मालिक के इंश्‍योरेंस के रुपए मिलने की लालच में कर्मचारी को पैकेट को घर से हटाने और पुलिस को चोरी की सूचना देने के‍ लिए कहा. इसके बाद कर्मचारी ने ऐसा ही किया. उसने सात सोने की ज्‍वेलरी से भरे पैकेट्स को गायब कर पुलिस को डायल 112 पर सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर आई पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में कोई चोर ताला तोड़कर चोरी करते हुए नहीं दिखाई दिया. इसके बाद जब पुलिस ने सख्‍ती से पूछताछ की, तो कर्मचारी ने अपना गुनाह स्‍वीकार कर लिया और बताया कि इंश्‍योरेंस की रकम की लालच में उसके कोरियर कंपनी के मालिक ने ये साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मालिक की तलाश कर रही है.

कोरियर कंपनी का काम सोना देश के अलग-अलग भागों में पहुंचाने का 

गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने शनिवार को पुलिस लाइन के व्‍हाइट हाउस सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि शुक्रवार को रात एक रोचक और अलग मामला सामने आया. एक युवक ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी कि ब्राइट लॉजिस्टिक सर्विस कोरियर कंपनी में वो काम करता है. उस कोरियर कंपनी का काम शहर के प्रमुख ज्‍वेलर्स का सोना देश के अलग-अलग भागों में पहुंचाने का है. उन्‍होंने चार करोड़ की कीमत का सोने का सामान कमरे में रखा गया. उस कमरे का ताला तोड़कर वो सामान वहां से कोई चोरी करके ले गया है. उन्‍होंने बताया कि सीओ कोतवाली और एसएचओ कोतवाली के साथ वे मौके पर गए. वहां पर जांच-पड़ताल की. सघन पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने फर्जी तरीके से चार करोड़ रुपए के फर्जी इंश्‍योरेंस क्‍लेम करने के लिए चोरी की झूठी सूचना डायल 112 पर दिया था.

 पैकेट को बरामद कर उन्‍हें सुपुर्द कर दिया 

इस कोरियर कंपनी के मालिक राजन कुमार के कहने पर कर्मचारी श्रवण कुमार ने इस घटना को अंजाम दिया गया और झूठी सूचना पुलिस को दी गई. आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 182 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इसके मालिक राजन कुमार को भी आरोपी बनाया गया है. कोरियर कंपनी से अलग-अलग ज्‍वेलर्स के कोरियर के पैकेट को बरामद कर उन्‍हें सुपुर्द कर दिया गया है. इनका मोटिव चार करोड़ की चोरी दिखाकर इंश्‍योरेंस की रकम वसूल कर लेना रहा है. सीसीटीवी से पता चला कि इनके घर पर चोरी करने के लिए कोई व्‍यक्ति नहीं आया है. आरोपी श्रवण तिवारी बस्‍ती जिला के दावर पारा हरैया का रहने वाला है.

कई ज्वेलर्स का सामान हुआ बरामद

शुक्रवार की रात 10 बजकर 9 मिनट पर डायल 112 पर आरोपी ने सूचना दी कि अज्ञात युवक ने 7 पैकेट में कोरियर के लिए रखे गए सोने के सामान रखे पैकेट को ताला तोड़कर चोरी कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कोरियर के मालिक राजन कुमार ने उसे बताया कि सोने के सभी सामानों के पैकेट मोहित को देकर लखनऊ भेज दो. पुलिस को इन पैकेटो की चोरी के संबंध मे सूचना दे दो, जिससे इसका इश्योरेंस क्लेम हो जाएगा. राजन के कहने पर उसने वैसा ही किया.  सीसीटीवी कैमरो की जांच से सच्‍चाई सामने आ गई और चोरी की घटना गलत सूचना देने की बात सामने आई. आरोपी के घर से बैग से स्वर्णकार तपस के दो बंडल, स्वर्णकार राकेश ज्वेलर्स का एक बंडल, स्वर्णकार NKSK के तीन बंडल, M.S. ज्वेलर्स का एक बंडल, स्वर्णकार अभिषेक ज्वेलर्स का एक बंडल, अनुराधा ज्वेलर्स का एक बंडल बरामद हुआ है. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ कोतवाली रत्‍नेश्‍वर मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अजीत कुमार चतुर्वेदी और छोटे लाल शामिल रहे.