गोरखपुर: प्राइवेट आदमी चला रहा चौरीचौरा थाना, DGP से की शिकायत, दलाल के जरिए ही पुलिस से मिल पाते हैं पीड़ित

Gorakhpur News, Gorakhpur Police, Gorakhpur DGP, Chaurichoura Police Station, UP City News

गोरखपुर. चौरीचौरा कांड से पूरे देश में चर्चित गोरखपुर चौरीचौरा थाना इन दिनों दलाली के लिए फेमस हो गया है. थाना परिसर में कोई भी काम थाना प्रभारी नहीं बल्कि दलाल करता है. इस थाने पर एक प्राइवेट व्यक्ति का इन दिनों बोलबाला है. उसकी बगैर मर्जी के कोई भी पीड़ित न ही पुलिस से मिल सकता और न ही पुलिस उसकी कोई मदद करेगी. ऐसे में यहां आने वाले फरियादियों को पहले दलाली का शिकार होना पड़ता है. 

पुलिस थाने में दलाली के इस कारनामें की शिकायत चौरीचौरा के रहने वाले अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने उत्तर प्रदेश के DGP से लिखित शिकायत की है. वहीं, यह मामला CO चौरीचौरा मानुष पारिख के भी संज्ञान में है. CO मामले की जांच भी कर रहे हैं. 

जांच कर करेंगे कार्रवाई

हालांकि, SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी का कहना है, फिलहाल ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी. थाने पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का हक्ष्ताक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी और मामला सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

प्राइवेट दलाल को तत्काल हटाया जाए

दरसअल, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने DGP को भेजी गई अपनी शिकायती पत्र में लिखा है, एक प्राइवेट व्यक्ति सुनील कुमार पुत्र बृजलाल चौरीचौरा थाना में ही रहता है. इसे थाने के सिपाहियों से लेकर अधिकारियों तक का सह मिला हुआ है. इस व्यक्ति के थाना परिसर में रहने की वजह से आम पब्लिक और पीड़ित थाने के अधिकारियों से ​नहीं मिल पाते. जिससे कि ​पीड़ितों का कोई भी काम सीधे तौर पर नहीं हो पाता है. इस तरह से पीड़ित व्यक्ति को थाने पर दलाली का शिकार होना पड़ता है. 

अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने DGP को लिखित एप्लीकेशन देकर प्रार्थना की है कि यह बेहद गंभीर विषय है और प्राइवेट व्यक्ति सुनील कुमार को तत्काल थाने से हटाया जाए. ताकि, यहां आने वाले पीड़ितों और फरियादियों को न्याय मिल सके.