गोरखपुर : बाइक सवार बदमाशों ने गैस एजेंसी के मैनेजर से दिनदहाड़े की 6 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

police

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर(Gorkhpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने गैस एजेंसी के मैनेजर से दिनदहाड़े 6 लाख 24 हजार रुपए की लूट की. जिसके बाद आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मैनेजर के कान पर असलहा सटाकर रुपए छीन लिए और फिर फरार हो गए. जिसके बाद मैनेजर ने शोर-शराबा मचाया और लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे तब तक आरोपी काफी दूर निकल चुके थे. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


बताते चलें कि खजनी थाना क्षेत्र के बिहारी बाजार निवासी सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र राम नयन पाण्डेय थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में स्थित शिव शक्ति गैस एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. सोमवार को 3ः 42 बजे विड्राल भर कर कलेक्शन का 6 लाख 24 हजार 6 सौ 60 रुपया एक बैग में रख कर अपनी बाइक की हैण्डल में लटका कर इण्डियन बैक की शाखा भटहट में जमा करने जा रहे है.


अभी वह एजेंसी से सौ मीटर आगे पहुंचे थे कि सामने से बिना नंबर प्लेट के काले रंग की बाइक सवार नकाब पोश बदमाश पहुंचे. एक बदमाश ने पैर से ठोकर मार दिया मैनेजर बाइक लेकर गिर पड़ा. कुछ समझ पाते इससे पहले एक बदमाश ने असलहा सटा कर हैण्डल में लटका रुपयों से भरा बैग निकालने लगा तो उन्होंने ने शर्ट पकड़ लिया. तब दूसरे बदमाश ने उनके कान पर असलहा सटा दिया और बैग लेकर फरार हो गए. फिलहाल, बदमाश जिधर से आए उधर से ही भाग गए. मैनेजर का शोर सुन कर स्थानीय लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे तब तक आरोपी काफी दूर निकल चुके थे.

गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि गैस एजेंसी के मैनेजर सुनील कुमार पांडे से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. सुनील ने बताया कि उनसे 6.24 लाख की लूट हुई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से और आसपास के लोगों से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. 15 दिन पहले हुई स्प्लेंडर बाइक से लूट की घटना और इसमें समानता होने के कारण एक ही गैंग द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने का संदेह है. इस को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के माध्यम से तलाश में जुटी है जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.