गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर(Gorkhpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें बैंक से पैसा निकाल कर लेबर की मजदूरी देने जा रहे व्यापारी के रुपए को बाइक सवार बदमाश लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि व्यापारी ने शोर-शराबा किया लेकिन तब तक चोर काफी दूर निकल चुके थे. इस घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वही, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर 2:30 की है जब कोतवाली थाना क्षेत्र के जेपी हॉस्पिटल के पास पीपल गंज के रहने वाले दुर्गा लाल यादव पुत्र महातम यादव पंजाब नेशनल बैंक से 267300 रुपए निकालकर खलीलाबाद में लेबर की मजदूरी देने के लिए जा रहे थे. अभी वह गोरखनाथ पुल पार कर जेपी हॉस्पिटल के पास उतरे थे कि पीछे से आए बाइक सवार ने उन्हें धक्का दे दिया और उनके जेब में रखे रुपए को लूट कर फरार हो गए.
बाइक पर बैठे एक युवक ने हेलमेट लगा रखा था और दूसरा अपना चेहरा ढके हुए था. दुर्गा लाल यादव ठेकेदारी का काम करते हैं और वह कोलकाता की रहने वाली हल्दिया कंपनी के लिए काम करते हैं. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस एसओजी टीम और एसपी सिटी मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.