गोरखपुर में बदलते मौसम के चलते सांस और ह्रदय रोगियों की बढ़ने लगी संख्या, अस्पताल में मरीजों से भरे पड़े बेड

hospital

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर(Gorkhpur) में बदलते मौसम के चलते सांस और हृदय रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है. जिसे लेकर जिला अस्पताल के बेड भरे हुए हैं. वही, जिला अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में बेड से लेकर दवा तक पूरी व्यवस्था बताई है. जिससे मरीजों की समस्याओं का समाधान होगा और किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.


जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेश ने बताया कि पिछले 10 दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव को लेकर अस्पताल के OPD में भी मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है. 10 दिनों से OPD में हर दिन करीब 300 मरीज आ रहे हैं. सबसे ज्यादा मरीज सांस के और सर्दी जुकाम बुखार के मिल रहे हैं. कुछ मरीज शुगर और ब्लड प्रेशर के भी आ रहे हैं. क्योंकि जिन दिनों ठंड बढ़ जा रही है। उस दिन इन मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. लेकिन बुजुर्ग मरीजों को भर्ती भी करा दिया जा रहा है.


 जिला अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष दुबे ने कहा कि बदलते मौसम की वजह से बच्चों को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि मौसम के उतार-चढ़ाव को लेकर संक्रमण खतरे बढ़ जाते हैं. जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित नवजात होते हैं. खास करके बच्चों के प्रति सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है. जिला अस्पताल में दवा की पूरी व्यवस्था के साथ चिकित्सकों का भरपूर मात्रा में प्रशिक्षण भी दिया गया है.