सियासी पारा चढ़ते ही भगवान और जनता जनार्दन के आगे नतमस्तक हुए प्रत्‍याशी

nikay election

गोरखपुर. आसमान से बरसते अंगारे और तपिश के बीच निकाय चुनाव का पारा भी तेजी से सातवें आसमान पर पहुंच रहा है. भगवान से लेकर जनता जनार्दन के दर पर पहुंचकर प्रत्‍याशी नतमस्‍तक हो रहे हैं. शहर की गलियों, चौराहों के साथ मोहल्‍लों में भी प्रत्‍याशी विकास का हवाला देकर वोट मांग रहे हैं. जनता भी अपने मेयर को चुनने के लिए इस विकास के मुद्दे को आगे करके चल रही है. ऐसे में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी के बीच सियासी घमासान जारी है. चढ़ते सियासी पारे के बीच मुद्दे भी चीख रहे हैं. जिन्‍हें परा कर जनता को इन समस्‍याओं से निजात दिलाने का वायदा भी सियासत को गरमा रहा है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का शहर होने की वजह से निकाय चुनाव में भी गोरखपुर पर लोगों की खास नजर है. 

गोरखपुर में जहां तापमान 42 डिसे के पार है. तो वहीं सियासी पारा सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. गोरखपुर में पहले चरण में 4 मई को मतदान होंगे. नामांकन के बाद से प्रत्‍याशी भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. एक ओर भाजपा के मेयर प्रत्‍याशी डा. मंगलेश श्रीवास्‍तव हर मोहल्‍ले, गलियों और वार्ड में जाकर लोगों से वोट अपील कर रहे हैं. तो वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निकाय चुनाव की बैठकों को लेकर हुए दो दिन के दौरे ने सियासत को और हवा दे दी है. भाजपा के मेयर प्रत्‍याशी डा. मंगलेश श्रीवास्‍तव कहते हैं कि चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं. 

सुबह से लेकर देर रात तक वे हर वार्ड, मोहल्‍ले, गलियों में वोट अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ विकास को तरजीह देते हैं. वे मेयर बनने के बाद गोरखपुर की जनता की मांगों को पूरा करने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. वे जहां जनता के बीच जा रहे हैं, तो वहीं लोगों की समस्‍याओं को सुनकर उसे नोट भी कर रहे हैं. जनता से वे उन समस्‍याओं को पूरा करने का वादा भी कर रहे हैं. डा. मंगलेश श्रीवास्‍तव कलेक्‍ट्री, दीवानी और कमिश्‍नरी कचहरी पहुंचे और यहां पर उन्‍होंने अधिवक्‍ताओं से मुलाकात कर उनसे चुनाव में अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील भी की. सपा प्रत्‍याशी काजल निषाद भी लगातार कैंपेनिंग कर रही हैं. वे लोगों से मिल रही हैं, तो वहीं अपने समाज के लोगों के साथ बैठकें भी कर रही हैं. 

काजल आजाद चौक बड़गो में गुह्यराज निषाद के मंदिर पहुंची हैं. वे यहां पर निषाद समाज के लोगों के साथ बैठक कर रही हैं. काजल जहां जनता जनार्दन के पास जाकर वोट अपील कर रही हैं. तो वहीं उन्‍होंने ये कहकर सियासी पारा और गरमा दिया है कि वे गोरखपुर की बहू हैं. वे गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगी. वहां पर दर्शन के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यना‍थ से भी वोट देने की अपील करेंगी. उनका कहना है कि उन्‍होंने आधा विकास किया है. उन्‍हें विश्‍वास है कि बाकी बचा विकास करने का मौका उन्‍हें जरूर मिलेगा. बसपा प्रत्‍याशी नवल किशोर नथानी भी ब्रह्मकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय में पहुंचकर वहां पर बहनों का आशीर्वाद ले रहे हैं. उनका कहना है कि वे जनता के लिए चुनाव जीतना चाहते हैं. जिससे उनकी समस्‍याओं को दूर कर सकें. 

 कांग्रेस प्रत्‍याशी नवीन सिन्‍हा भी विकास के बूते जनता के बीच वोट अपील कर रहे हैं. वे कहते हैं कि विकास उनका मुद्दा है. वे कहते हैं कि जल जमाव, सफाई, चोक नालियां और टैक्‍स को घटाने के लिए वे यहां पर कार्य करेंगे. उनका कहना है कि तीन बार से यहां पर भाजपा के लगातार मेयर हो रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद विकास नहीं हो रहा है. किसी शहर में नाव नहीं चलती आपने देखा होगा. इसके बावजूद यहां पर हर बरसात में नाव चलती है. वे यहां पर विवाह घर बनवाएंगे. आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी रमेश शर्मा का कहना है कि हाउस टैक्‍स हाफ और वाटर टैक्‍स माफ के मुद्दे पर वे चुनाव मैदान हैं. जहां मेयर प्रत्‍याशी शहर के चुनाव में जीत के लिए जनता और जनार्दन दोनों के दर पर जा रहे हैं. तो वहीं गोरखपुर की जनता विकास के मुद्दे पर काफी हद तक खुश नजर आ रही है.

व्‍यवसायी अतुल सिंह कहते हैं कि विकास का मुद्दा सर्वोपरि होगा. गोरखपुर में चारों ओर विकास और शां‍ति के मुद्दे पर वोट करेंगे. जल-जमाव, साफ-सफाई और मच्‍छरों के प्रति और अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है. लेकिन इसके बावजूद धनात्‍मक परिवर्तन गोरखपुर में दिखाई दे रहा है. गोरखपुर के रहमतनगर के रहने वाले नूर अहमद कहते हैं कि वे विकास के मुद्दे पर वोट देंगे. वे कहते हैं कि उन्‍हें अभी कोई समस्‍या नहीं दिख रही है. पहले से काफी सुधार हुआ है. जय सिंह कहते हैं कि विकास के मुद्दे पर वोट देंगे. शांति व्‍यवस्‍था से वे खुश हैं. पूरा गोरखपुर खुशहाल है. 

हालांकि वे कहते हैं कि साफ-सफाई, मच्‍छर से निजात दिलाने पर ध्‍यान देने की जरूरत है. गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 10 लाख 48 हजार 462 वोटर हैं. इसमें 5,75826 पुरुष और 4,72,636 महिला वोटर हैं. तो वहीं 15 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. जातिगत समीकरण की बात करें, तो गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 14 प्रतिशत ब्राह्मण वोटर हैं. वहीं राजपूत वोटरों की संख्‍या 5 प्रतिशत है. कायस्‍थ वोटरों को प्रतिशत 13 के करीब है. वहीं सैंथवार वोटर 6 प्रतिशत हैं. यादव 5 प्रतिशत, वैश्‍य 18 प्रतिशत, मुस्लिम 17 प्रतिशत, निषाद 13 प्रतिशत और दलित वोटरों का प्रतिशत 9 है. गोरखपुर नगर निगम और 11 नगर पंचायतों में कुल 13 लाख 66 हजार 813 वोटर हैं. इनमें 7 लाख 43 हजार, 413 पुरुष और 6 लाख 23 हजार 418 महिला वोटर हैं. नगर निगम क्षेत्र में कुल 10 लाख 48 हजार 462 वोटर हैं. इसमें 5,75826 पुरुष और 4,72,636 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 11 नगर पंचायत हैं.