मेरठ. यूपी के मेरठ(Meerut) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें कुत्ते ने हमला कर बच्ची की दोनों आंखें नोच ली. इस घटना से हड़कंप मच गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने मुश्किल से बच्ची को छुड़ाया. बताया जा रहा है कि मां के साथ में बच्ची दवाई लेने के लिए बाजार गई थी. इसी दौरान कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया. घायल बच्ची को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है. आवारा कुत्तों से स्थानीय लोग काफी परेशान है.
बताते चलें कि पूरा मामला थाना सरधना के सरधना कस्बे का है जहां एक मासूम बच्ची अपनी मां के साथ बाजार से दवाई लेने के लिए गई थी. इसी दौरान बच्ची पर वहां खड़े कुत्ते ने हमला कर दिया और उसकी दोनों आंखों को नोच लिया. जिससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई और इस घटना को देखकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े. जिसके बाद बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया. जिसके बाद बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है.
इस घटना से स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों के आतंक से हम काफी परेशान हैं. इन कुत्तों को यहां से हटाया जाए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सरधना थाना पुलिस का कहना है कि आवारा कुत्तों ने मासूम बच्ची की आंखें
नोच
ली है. उसे दिल्ली के लिए रेफर किया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.