कानपुर. यूपी के कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बौसर गांव के सेना के जवान विनीत यादव पुत्र रावेन्द्र यादव की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जवान लद्दाख से जवानों के साथ आर्मी गाड़ी से तैनाती स्थल जा रहा था. विनीत की लद्दाख में तैनाती थी. वह अपने साथियों के साथ लद्दाख जा रहा था. जाते समय लद्दाख में बुधवार की शाम जिप्सी का ट्रक से टक्कर हो गई.
जिससे आर्मी गाड़ी पहाड़ के नीचे गिर गई. विनीत और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलावस्था में सभी जवानों को चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां सैनिक विनीत यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य सैनिकों का इलाज चल रहा है. जवान की मौत से परिवार में सभी लोग व्यथित है वहीं गांव में मातम छाया हुआ है. सैनिक के इस तरह की मौत से सभी लोग स्तब्ध हैं.
गुरुवार को दोपहर में परिवार से बात भी हुई थी. पत्नी कल्पना और एक वर्ष का बेटा का रोते.रोते बुरा हाल था. विनीत यादव का छोटा भाई सचिन भी सैनिक में है और देश की सेवा कर रहा है. वर्ष 2007 में वह फौज में भर्ती हुए थे. वहीं जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि घर पहुंचकर सैनिक के परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे.