आगरा. उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा(Agra) में मानसिक रूप बीमार चल रही महिला ने खुद को आग लगा ली. इस घटना को देख परिवार में हड़कंप मच गया और आग को व-मुश्किल से बचाया. जिसके बाद झुलसी महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. वही, पीड़ित महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताते चलें कि पूरा मामला थाना बाह क्षेत्र के कस्बा जरार का है जहां शनिवार को मानसिक रूप से बीमार चल रही महिला ने खुद को आग लगा ली. इस घटना की जानकारी जब परिजनों को पता चली तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने आनन-फानन में महिला में लगी आग को बुझाया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का इलाज चल रहा है.
परिजनों का कहना है कि महिला काफी दिनों से दिमागी रूप से परेशान है और अक्सर वह कुछ न कुछ ऐसी हरकतों को करती रहती है. शनिवार को उसने अपने आप को आग लगा दी. जिसके बाद आग को बुझाया गया और झुलस जाने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.