शाहजहांपुर : गांव के पास खाई में मिली लाश, मृतक के गले-पैर में घाव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

MLA Malkhan Singh murder case

शाहजहांपुर. जिले के थाना कलान क्षेत्र अंतर्गत गांव लखनपुर में शनिवार को एक युवक की डेडबॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. खाई में पड़ी लाश को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी गई. ग्रामीणों ने इस डेडबॉडी पड़े होने की जानकारी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस मृतक युवक के शिनाख्त की कोशिश में जुटी है. मृतक की पहचान के बाद ही मामले को सुलझाया जा सकेगा.

जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को शुक्रवार को गांख लखनपुर के पास खाई में एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस के अनुसार शव के शरीर पर चोट के निशान हैं. डेडबॉडी के गले और पैर में भी जख्म मिले हैं. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को यहां फेंका है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. आसपास के इलाकों में पुलिस पूछताछ करके शव के हुलिया के हिसाब से शिनाख्त की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि युवक की मौत का कारण क्या रहा है. वहीं शिनाख्त होने के बाद युवक के साथ हुई वारदात की गुत्थी सुलझ सकेगी.