बदायूं : बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, बेटियां घायल, एक की हालत गंभीर

accident

बदायूं. यूपी के बदायूं(Badaun) से सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है. जिसमें दो बाइकों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटियां घायल हो गई हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

बताते चलें कि पूरा मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र की बिसौली रोड का है जहां शुक्रवार को दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 2 बेटियां घायल हो गई. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बरेली के लिए रेफर किया गया है. वहीं, दूसरी बेटी का इलाज बदायूं में ही चल रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है .

जानकारी के मुताबिक इस्लामनगर थाना पुलिस को कहना है कि बाइकों की भिड़ंत में व्यक्ति की मौत हो गई. 2 बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं. जिसमें से बरेली के लिए रेफर किया गया है और दूसरी का इलाज बदायूं के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है.