उझानी( बदायूं ). उत्तर प्रदेश के आगरगा से पत्थर लोड कर बदायूं आ रहा ट्रक चालक को झपकी आने से दहेमूं पुलिया के पास खंती में पलट गया, जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. करीब ढाई घंटे तक चालक केबिन में ही फंसा रहा. सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस चालक व एमटी टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को बाहर निकालकर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं चालक के पर्स में मिले करीब तीन हजार रुपए और अन्य कागजात परिजनों के आने पर उन्हें सौंपे.
बुधवार यानी एक फरवरी 2023 की सुबह बरेली-मथुरा हाईवे पर दहेमूं पुलिया के पास आगरा से पत्थर लेकर बदायूं जा रहा ट्रक अचानक खंदी में पलटने से चालक राहुल यादव 26 वर्ष निवासी गांव नगला गूंज शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद केबिन में फंस गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के एमटी सत्येंद्र पाल ने एंबुलेंस चालक व आसपास के लोगों ने चालक को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं नहीं मिली. इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलाई गई. जेसीबी से ट्रॉला के केबिन को सीधा किया गया. बाद में स्टेयरिंग काटकर ट्रॉला चालक राहुल को बाहर निकाला गया. जब राहुल को बाहर निकाला गया तब वो बेहाशी की हालत में था.बाहर निकालकर राहुल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर घायल चालक के परिजनों को सूचना दी. चालक की हालत को बेहद गंभीर बताया जा रहा है.