फिरोजाबाद के युवक की गला घोंटकर हत्या, शव जंगल में फेंका, 21 जनवरी को जेल से हुआ था रिहा

etah news, firozabad news, firozabad murder news, etah murder news, etah police

एटा. घर से निकले फिरोजाबाद के युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया. घरवालों ने शव की शिनाख्त कर ली है. मां ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है. कुछ दिन पहले जेल से रिहा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आई है. 

जिला फिरोजाबाद थाना मटसेना के गांव डबरई निवासी प्रकाशी देवी ने कोतवाली जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीन फरवरी को बेटा मातादीन उर्फ कालीचरण पुत्र बाबूराम यह कहकर घर से निकला था वह जमानतियों के कागज निकलवाएगा. उसके बाद से घर नहीं लौटा था. पांच फरवरी को सूचना मिली कि जलेसर के गांव गिलौला स्थित जंगल में शव मिला है. जानकारी पर वह घरवालों के साथ पहुंचे। शव की शिनाख्त बेटा मातादीन के रूप में हुई. मां ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने हत्या के बाद शव को जंगल में फेंका है. पुलिस जांच में सामने आया है कि 21 जनवरी को जेल से रिहा हुआ था. सरकारी तार चोरी के मामले में जलेसर पुलिस ने 29 जुलाई 2021 को जेल भेजा था. सोमवार की देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत गला दबाकर होना आया है. मामले में खुलासे को लेकर जलेसर पुलिस, स्पेशल टीमें लग गई है। पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे है जिसके आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है. 


चार फरवरी को देखा गया था कोसमा के पास

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मृतक को चार फरवरी को गांव कोसमा के पास घूमते हुए देखा था. उसके बाद से उसका पता नहीं चला है. पुलिस मोबाइल नंबर के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.


सुबह-सुबह चाय पीकर निकल गया था घर

घरवालों की मानें तो तीन फरवरी की सुबह-सुबह सभी लोग सो रहे थे. पत्नी को जगाकर चाय बनाकर पी थी और कुछ काम होने की कहकर घर से निकल गया था. उसके बाद से वह घर नहीं लौटे था. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एटा न्यूज, फिरोजाबाद न्यूज, एटा हिंदी न्यूज, फिरोजाबाद मर्डर न्यूज,एटा मर्डर न्यूज, एटा पुलिस