अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो एल्युमनाई मलिक जुनैद रशीद और अरीब अहमद ने एक खास ऐप बनाया है. छात्रों ने यह ऐप लाकडाउन के वक्त में बनाया है. यह ऐप एएमयू की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. प्रवेश परीक्षा देने वालों को ऐप से यह होगा फायदा पूर्व छात्र मलिक जुनैद रशीद और अरीब अहमद ने ऐप के बारे में बताया कि हर साल बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं एएमयू में प्रवेश लेने के लिए आते हैं. यह सभी लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में बहुत से छात्र-छात्राएं जो अलीगढ़ से दूर के हैं उनके लिए बीते कुछ साल के पुराने पेपर हासिल करना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस ऐप में बीते साल की प्रवेश परीक्षा में आए हुए प्रश्नों के पेपर हैं जिसके द्वारा छात्र घर बैठे असानी से एएमयू की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर इसका फायदा उठा सकते हैं. ऐप में दिए गए प्रश्न क्विज के रूप में हैं जिसमें लीडरबोर्ड भी शामिल है. इससे छात्र-छात्राएं स्वयं का परीक्षण भी कर सकते हैं कि वो प्रवेश परीक्षा के लिए कितने काबिल हैं. एमसीए और इंजीनियरिंग के छात्र रहे इस ऐप के संस्थापक मलिक जुनैद रशीद ने 2019 में एएमयू से एमसीए किया है जबकि अरीब अहमद ने 2016 में एएमयू से इंजीनियरिंग की है. दोनों संस्थापक का कहना है कि वो इस ऐप पर भविष्य में और काम करेंगे जिसमें मौक टेस्ट पेपर भी आनलाइन ऐप में दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस ऐप के द्वारा वो भविष्य में बच्चों को आनलाइन क्लास देने के बारे में भी सोच रहे हैं. यह ऐप गूगल ऐप स्टोर पर इंटेरेंसली के नाम से मौजूद है.
अलीगढ़
AMU के पूर्व छात्रों ने यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा के लिए बनाया यह खास ऐप, छात्रों को होगा यह बड़ा फायदा
Wed, 24 Jun 2020, 06:41 pm 4 4.8k

Related Articles
अलीगढ़
Mon, 19 Jun 2023, 02:30 pm
क्या सच में पेड़ काटने के विवाद में दलित का गुप्तांग काट दिया, वारदात से सहम गया पीड़ित का परिवार

अलीगढ़
Mon, 12 Jun 2023, 04:30 pm
आखिर कहां गए बैंध में ग्राहकों के रखे हुए 3 करोड़ रुपये, इसकी जांच करे सकती है सीबीआई

अलीगढ़
Mon, 29 May 2023, 07:00 pm
AMU के प्रोफेसर पर महिला पर आपराधिक हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
