अलीगढ़ में लूट… गन प्वाइंट पर घरवालों को बंधक बना बेटी के शादी के लिए रखी ज्वैलरी और कैश ले गए बदमाश

aligarh crime news

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ जिले में गन प्वांइट पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. डकैतों ने वारदात को अंजाम देने से पहले घरवालों के हाथ पैर बांधकर टेप से मुंह बंद कर दिया था. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्रान्तर्गत गूलर रोड मित्र नगर इलाके में दैनिक राजपथ समाचार पत्र में काम करने वाले संजय नवरत्न के घर वारदात हुई. 

बदमाशों ने परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की. सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई. इसके साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया है. इधर कई भाजपाइयों समेत पूर्व विधायक संजीव राजा भी मौके पर पहुंच गए. सूत्रों की मानें तो करीब 20 लाख रुपए की लट की गई है. पीड़ित संजय नवरत्न ने बताया कि उनके घर में ग्राउंड फ्लोर पर प्रेस व दफ्तर है. 

ऊपरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है. संजय ने बताया कि रोज की तरह वह दफ्तर में काम कर रहे थे, उनके साथ बेटी कीर्ति भी थी. इसी बीच हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने दफ्तर में दस्तक दी और बेटी कीर्ति व उन्हें को गन प्वाइंट पर ले लिया. उसके बाद बदमाश डराते हुए उन्हें घर के दूसरे माले पर ले गए, जहां उनकी पत्नी शालिनी थी. बदमाशों ने तीनों के हाथपैर बांधने के साथ ही उनके मुंह पर टैप चिपका दिया. फिर बेटी को गोली मारने की धमकी देकर तिजोरी की चाभी ले ली और तिजौरी से 2 लाख रुपए कैश और बेटी की शादी के लिए रखी लाखों रुपए की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए.