अलीगढ़. चंडौस के गांव उमरी में गृह क्लेश में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, घटना के बाद आरोपी पति थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरा मामला बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई. जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर चंडौस के गांव उमरी निवासी ओमप्रकाश के दो बच्चे हैं, जिनका पालन पोषण करने के लिए वह मेहनत मजदूरी करता है. उसके पास जमीन का कुछ टुकड़ा है, जिसे बेचने का उसकी पत्नी कुंती अक्सर विरोध करती थी. रविवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हो गया, मामला इतना बढ़ गया कि ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की चीख सुनने के बाद आस-पास के ग्रामीण इकठा हो गए. इस बीच आरोपी पति खुद घर से भाग निकला और पैदल-पैदल थाने पहुंच गया और थाना पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. पहले तो पुलिस ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया और खुद मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जीप से मेडिकल काॅलेज पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर चंडौस ने बताया कि आरोपी पति का जमीन बेचने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था.
अलीगढ़
पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर थाने पहुंचा पति, पुलिस से बोला- मैंने अपनी पत्नी को मार डाला
Tue, 07 Jul 2020, 08:24 am 4 4.8k

Related Articles
अलीगढ़
Mon, 19 Jun 2023, 02:30 pm
क्या सच में पेड़ काटने के विवाद में दलित का गुप्तांग काट दिया, वारदात से सहम गया पीड़ित का परिवार

अलीगढ़
Mon, 12 Jun 2023, 04:30 pm
आखिर कहां गए बैंध में ग्राहकों के रखे हुए 3 करोड़ रुपये, इसकी जांच करे सकती है सीबीआई

अलीगढ़
Mon, 29 May 2023, 07:00 pm
AMU के प्रोफेसर पर महिला पर आपराधिक हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
