बेटी एक के बाद एक कर रही थी यह काम, पिता ने कर दी हत्या

अलीगढ. गांधीपार्क की यादव कॉलोनी में बुधवार को हुई सपना की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त हथौडा बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. ऐसे खुला सपना की हत्या का राज़  एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि गांधी पार्क के धनीपुर की यादव कालोनी में किसी ने सपना निवासी पला फाटक के सिर में भारी वस्तु से प्रहार कर दिया था. जिसकी इलाज से पहले मौत हो गई. इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधन धनीपुर ने अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया था. पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू किया तो पता चला कि घर के पास से ही एक व्यक्ति सपना को लेकर साथ चला था, उसी ने हत्या की थी. पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज निकलवाकर जांच कराई तो पता चला कि हत्या करने वाला कोई और नहीं सपना का ही पिता लोकेश है. हत्या की वजह सुनकर हो जाएंगे दंग  पुलिस ने लोकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. लोकेश ने कहा- उसकी पत्नी के कुछ लोगों से संबंध थे, जिसका असर उसकी बेटी पर भी पड रहा था. उसने दो बार घर भी बदला लेकिन इन लोगों की आदतें नहीं बदल रही थी. उसकी बेटी भी मां की राह पर चलने लगी, जिसके बाद उसने बेटी की हत्या करने की योजना बनाई थी. पिता ने बेटी की ऐसे की हत्या  लोकेश बुधवार को बेटी सपना को गोल गप्पे खिलाने के बाहने घर से बुलाकर ले गया, वह अपने साथ हथौड़ा भी ले गया. रात करीब साढे आठ बजे सुनसान जगह देखकर उसने सपना के सिर पर हथौड़े से वार किया, जिससे उसका सिर फट गया और वह वहीं गिर गई. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से खून में सनी शर्ट और हथौडा भी बरामद किया. पुलिस टीम में इंस्पेक्टर गांधीपार्क सुधीर पाल धामा, एसएसआई नरेंद्र सिंह, एसआई अश्वनी कुमार, मयंक कुमार आदि मौजूद रहे.