हाथरस : रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

Hathras news, police

हाथरस.  उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस(Hathras) से रुपयों के लेन-देन को लेकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि रुपए को लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसका वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बताते चलें कि पूरा मामला कोतवाली सासनी के पीपल मोहल्ले का है जहां रविवार को रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना की वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को दरवाजे से नीचे खींच कर गिरा लिया जाता है और उसके ऊपर एक के बाद एक घूँसों की बरसात होती है. इस दौरान एक व्यक्ति नहीं बल्कि कई लोग उसे जमकर पीट रहे हैं और जमीन पर भी गिरा लेते हैं.

इस घटना को देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक युवक ने दूसरे युवक से पैसे ले लिए थे. जिसके बाद उसे वापस नहीं किए. कई बार कहने पर भी रुपयों को वापस नहीं दिया गया. जिसके बाद लोग उसके घर पर आ गए और झगड़ने लगे. इस दौरान युवक को घर से बाहर खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी. जिसकी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.