हाथरस. कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड पर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात कार सवारों ने स्कूटी सवार एमजी पॉलिटेक्निक के दो छात्रों को टक्कर मार दी. घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया. जहां दोनो को मृत घोषित कर दिया। छात्रों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किंजलन शर्मा पुत्र नीरज शर्मा निवासी आहूजा कंपाउंड शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद शहर के एमजी पालीटेक्निक में इलेक्ट्रॉनिक्स थर्ड ईयर का छात्र था. रात को वह अपने दोस्त राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी गभाना जिला अलीगढ़ के साथ रविकुंज भट्टा वाली गली में सुरेश चंद यादव के मकान में किराये पर रह रहे थे. राहुल कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर का छात्र था. मंगलवार की देर रात राहुल अपने साथी के साथ स्कूटी लेकर खाना खाने के लिए निकले थे. तभी सरस्वती इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार स्कूटी को कार ने रौंद दिया. दोनों छात्र सड़क हादसे में घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों के परिजन बुधवार सुबह पहुंच गए. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. राहुल अपने पिता का इकलौता बेटा था. मृतक छात्र के पिता अलीगढ़ में वकालत करते हैं तो उसकी मां सिकंदराराऊ ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर तैनात हैं.