अलीगढ़. जिले में जिस तरह से कोविड की रफ्तार आगे बढ़ रही है, उससे लग रहा है कि इस माह का आंकड़ा पांच सौ को पार कर जाएगा. शुक्रवार शाम मेडिकल काॅलेज से करीब 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. सीएमओ बीपीएस कल्याणी ने बताया कि शुक्रवार शाम को लैब की जांच में 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले. इन संक्रमितों में हरदुआगंज में रहने वाले आरएसएस के पदाधिकारी के 67 साल के पिता, बन्नादेवी के सरसौल स्थित रीजनल कार्यालय केनरा बैंक के 37 साल के कृषि अधिकारी, अशोक नगर निवासी 44 साल का कारोबारी, जट्टारी के 48 साल का युवक, 44 साल का एक अन्य युवक और 45 साल की महिला भी संक्रमित मिलीं. इसके साथ ही सासनी में कार्यरत 50 साल का मुख्य आरक्षी, जो वर्तमान समय में केवल बिहार कॉलोनी में रहते हैं, कासगंज निवासी 50 साल का कारोबारी, जोहरबाग का 28 साल का युवक, कैंसर पीड़ित गंभीरपुरा की 60 साल की महिला जो वर्तमान में मेडिकल में भर्ती है, यह भी जांच में संक्रमित मिलीं. उधर, कलक्ट्रेट में शुक्रवार को डीएम, एसएसपी, एडीएम सहित करीब 188 कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए, जिनमें 45 अफसर बताए गए हैं. अब तक जिले में कोविड मरीजों का आंकड़ा करीब 562 पहुंच गया है. वही संक्रमण से मरने वालो की संख्या 24 और 209 एक्टिव केस हैं, 329 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं.
अलीगढ़
कोविड-19ः कारोबारी सहित 10 संक्रमित मिले, कलेक्ट्रेट में 45 अफसरों सहित 188 के लिए सैंपल
Sat, 04 Jul 2020, 12:55 pm 4 4.8k

Related Articles
अलीगढ़
Mon, 19 Jun 2023, 02:30 pm
क्या सच में पेड़ काटने के विवाद में दलित का गुप्तांग काट दिया, वारदात से सहम गया पीड़ित का परिवार

अलीगढ़
Mon, 12 Jun 2023, 04:30 pm
आखिर कहां गए बैंध में ग्राहकों के रखे हुए 3 करोड़ रुपये, इसकी जांच करे सकती है सीबीआई

अलीगढ़
Mon, 29 May 2023, 07:00 pm
AMU के प्रोफेसर पर महिला पर आपराधिक हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
