अलीगढ़: पति पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाली महिला व उसके भाई को भेजा जेल

police

अलीगढ़. प्रेम विवाह के बाद पति पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाली महिला व उसके भाई को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. अकराबाद पुलिस ने दर्ज मुकदमे के आधार पर दोनों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की, इसके बाद एसडीएम कोर्ट में पेश कर दोनों को 14-14 दिन के लिए कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिया गया.

बता दें कि अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की मुस्कान ने अपने पड़ोसी गांव के युवक से दिसंबर 2022 में प्रेम विवाह किया था. लड़की पक्ष ने लड़के व उसके परिवार पर बहला फुसलाकर ले जाने और विवाह करने का मुकदमा दर्ज करा दिया था. हालांकि युवती ने पुलिस के समक्ष लड़के के पक्ष में बयान दिए, जिस पर मुकदमे का निस्तारण हो गया था. इसके बाद दोनों के बीच पारिवारिक कलह शुरू हो गई. युवक का आरोप है कि गांव में पत्नी के समुदाय के लोग बहुत संख्या में है. इस पर पत्नी व उसके पिता, भाई, बहनोई आदि धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं.

बीती 26 मार्च को युवती मांसहार बनाने की जिद करने लगी. उसको नवरात्रि का हवाला दिया तो हाथ में बिजली का तार पकड़ लिया. इससे पहले भी वह हाथ की नस काटने का प्रयास कर चुकी है. धर्म न बदलने पर आत्महत्या कर फंसाने की धमकी दे रही है. इधर, करणी सेना मामले में कूद गई. इस पर पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुस्कान सहित उसके भाई, व अन्य परिजनों पर मुकदमा दर्ज किया था. सीओ बरला सर्जना सिंह ने बताया कि मुस्कान उसके भाई शान मोहम्मद को शांतिभंग में पाबंद कर जेल भेज दिया है. दर्ज मुकदमे की जांच जारी है।