अलीगढ़ में बैंककर्मी, इंजीनियर, पूर्व लेखपाल सहित 10 लोग संक्रमित मिले

अलीगढ़. जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है, बुधवार को मेडिकल कॉलेज से कोरोना के 12 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह लोग सासनीगेट, बन्नादेवी, क्वार्सी, टप्पल और खैर इलाके के रहने वाले हैं. उधर, कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बुधवार को डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलक्ट्रेट नाजिर पीयूष साराभाई के नेतृत्व में 52 अफसरों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई। उस समय प्रशासनिक अधिकारी हेमंत जैन, शिरीष श्रीवास्तव, लिपिक रचित वशिष्ठ भी मौजूद रहे। [caption id="attachment_886" align="alignnone" width="300"] कोरोना की जाँच कराता व्यक्ति. फ़ोटो क्रेडिट -upcitynews[/caption] गांधी पार्क के अचलताल निवासी 29 साल का स्टेट बैंक कर्मी (कार्यरत सादाबाद), क्वार्सी के रामघाट रोड एफसीआई के सामने रहने वाले 45 साल के इंजीनियर (कार्यरत मानेसर गुड़गांव) की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देहली गेट गूलर रोड गली नंबर-1 निवासी 60 साल के रिटायर्ड लेखपाल, खैर के अग्रसेन मार्केट का 14 साल का बच्चा, जेएन मेडिकल में भर्ती अतरौली सराय बली का 50 साल का व्यक्ति, सासनी गेट पला रोड का 55 साल का व्यक्ति, क्वार्सी रामबाग कॉलोनी के 34 साल का युवक कोरोना जांच में संक्रमित मिले। जबकि बन्नादेवी के मोहल्ला फायर स्टेशन के पास रहने वाली 40 साल की महिला, बन्नादेवी के मोहल्ला रामबाग कॉलोनी निवासी 34 साल का युवक, इसके साथ ही टप्पल के गांव मधोगढ़ निवासी 36 साल की युवती भी कोरोना के चपेट में आ गई है। जबकि दीन दयाल संयुक्त चिकित्सालय में तैनात स्टाफ नर्स की 70 वर्षीय माँ (निवासी आगरा) के साथ अकराबाद के गांव गुदमाई का युवक दिल्ली के होटल में कर्मचारी है वह भी रेंडम चेकिंग में कोरोना संक्रमित होने के कारण अतरौली में एडमिट बताया रहा है। लेकिन स्टाफ नर्स की मां सहित दोनों की अधिकारिक पुष्टि नहीं है।