Covid-19: बाजार खोलने के लिए पुलिस और बाजार कमेटी के पदाधिकारियों के बीच तनातनी

आगरा. शाहगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार में बाजार खोलने को लेकर दुकानदार और पुलिस के बीच तनातनी हो गयी जिसके बाद पुलिस ने एतिहातन बाजार बंद करवा दिया वही दूसरी ओर दुकानदारों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है. दरअसल अनलॉक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रशासन द्वारा सम विषम की नीति के तहत आगरा में बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी जिसके बाद शहर के सभी बाजार इसी नियम के तहत दुकाने खोले जा रहे थे शाहगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार में बाजार कमेटी के पदाधिकारियों और पुलिस के बीच बाजार खोलने को लेकर तनातनी हो गई व्यापारियों ने पुलिस पर मनमानी रवैया अपनाकर बाजार खुलवाने के आरोप लगाए हैं दुकानदारों ने बताया है कि पुलिस मनमाने तरीके से जब मन होता है तो बाजार खुलवा देती है और बंद करा देती है प्रशासन की गाइडलाइन को पुलिस तवज्जो नहीं दे रही है. फिलहाल बाजार कमेटी के पदाधिकारियों के विरोध के बाद पुलिस ने एतिहातन पूरा शाहगंज बाजार बंद करा दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि कोरोना के कारण सभी दुकानदारों से सामाजिक दूरी और भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को कहा है लेकिन दुकान खुलते ही नियमों की अनदेखी कर मनमानी पर उतर आते हैं. अगर दुकानदार नियमों का साअक्षर पालन करते हैं तो नियमों के तहत बाजार खोलने में कोई समस्या नहीं.