आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में घर के अंदर अकेली रह रही एक बुजुर्ग महिला का कंकाल मिला है. बताया जा रहा है कि वह अविवाहित थी. जिस कोठी में उसका कंकाल मिला है, वह उसके पिता की है. गुरुवार को गाजियाबाद से जब सौतेला भाई उनसे मिलने आया तो दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो पीछे कमरे में महिला कंकाल मिला पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक घटना हरिपर्वत थाना क्षेत्र की है.
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दोपहर 12:30 बजे के आसपास गाजियाबाद निवासी रणवीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि अपनी 65 साल की बहन निर्मला से मिलने आए थे. दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मेन गेट का ताला अंदर से बंद था. इसके बाद दो युवक दीवार फांदकर अंदर घुसे और ताला तोड़कर जब पुलिस पहुंची तो घर में बदबू आ रही थी. पीछे बने कमरे में निर्मला का कंकाल मिला है. आशंका जताई जा रही है कि मौत कई दिन पहले हुई है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आस-पड़ोस के दुकानदारों से बात की गई लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले निर्मल को देखा था.
कोठी में अकेली ही रहती थीं किसी से कोई वास्ता नहीं रखती थीं. कोठी बहुत पुरानी है, जब वह लोग वहां रहने आए तो उन्हें ऐसे ही बनी हुई मिली. वहीं महिला के भाई ने कहा कि उनके पिता गोपाल ने दो शादियां की थीं. वह पहली पत्नी से हैं. निर्मला दूसरी पत्नी से थीं. अपने पास मोबाइल भी नहीं रखती थीं. दो-तीन दिन महीने में एक बार आगरा आते थे. बहन से मिलकर चले जाते थे. पुलिस का भी यही मानना है कि बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है.