एटा और मैनपुरी के दुकानदार ऐसे बनाते थे मिलावटी सामान से लड्डू, रसगुल्ले और केक, 15 पर रिपोर्ट दर्ज

मैनपुरी. मिलावटी वस्तुएं बेचकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले जनपद के 15 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिले के खाद्य विभाग ने पिछले माह इन दुकानदारों की दुकानों से विभिन्न खाद्य वस्तुओं के नमूने की जांच कराई थी. लैब से आई जांच रिपोर्ट में नमूनों से जुड़ी खाद्य वस्तुएं खराब और मानकविहीन पाई गईं.

मैनपुरी में समय-समय पर खाद्य विभाग मिलावटखोरी और दूषित वस्तुओं की बिक्री रोकने के लिए छापेमारी करता रहता है. इसी के तहत पिछले माह खाद्य विभाग ने जो नमूने लिए थे, वे जांच के लिए लैब भेजे गए थे. इन नमूनों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आई तो जिला खाद्य अधिकारी ने संबंधित दुकानदारों के खिलाफ अपर जिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा दायर करवा दिया. हैरानी की बात यह है कि दुकानदार लोगों की जान की परवाह नहीं कर रहे हैं और मिलावटी वस्तुएं बेच रहे हैं.

 

इन दुकानदारों पर दर्ज हुई एफआईआर

अनुज कुमार पुत्र रविंद्र सिंह नगला भवानी कुर्रा, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र राजपाल जैथरा एटा, कैलाश चंद्र पुत्र सौदान सिंह शरीफपुर कुरावली, रोहित पुत्र राजेश राजपूत लालपुर सगौनी, आसिफ पुत्र आफताब महमूदनगर मैनपुरी, संदीप कुमार पुत्र सूरजपाल आगरा रोड मैनपुरी, विकास राठौर पुत्र सतेंद्र सिंह महेशानंद नगर कुरावली, नीरज जैन पुत्र वीरेंद्र सरावग्यान करहल रोड मैनपुरी, संजीव कुमार पुत्र रामपाल मोहल्ला फर्राश घिरोर, संजू नायक पुत्र सुरेश सिंह नगला जमुनिया कुरावली, अंकित चौहान पुत्र चित्रांगद चौहान बिगोर रिजोर एटा, सनोज पुत्र महेश चंद्र किशनपुर गढ़िया बेवर, आशीष पुत्र सुखवीर सुल्तानपुर पतारा, आदेश पुत्र नेमसिंह नगला सेवा लाखनमऊ बरनाहल पर रिपोर्ट दर्ज की गई.

 

इन वस्तुओं के लिए गए थे नमूने

दूध, हींग, रसगुल्ला, वेसन, नमकीन, कैंडी, रस्क, सरसों का तेल, बूंदी के लड्डू, केक, खड़ी हल्दी.

 

मैनपुरी में मिलावटी खाद्य वस्तुओं को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लिए गए नमूने जांच में फेल हुए हैं. 15 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मिलावटी वस्तुएं बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

रामजी मिश्रा, एडीएम मैनपुरी