मथुरा : ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर विरोध प्रदर्शन जारी, ब्रज वासियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

Mathura news, Banke bihari temple

मथुरा. मथुरा(Mathura)के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर विरोध प्रदर्शन जारी है. जिसमें ब्रज वासियों ने बुधवार को बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया. बताया जा रहा है कि अधिकारियों के लिए बुद्धि शुद्धि हवन किया गया है. आज सातवें दिन भी कॉरिडोर के विरोध में प्रदर्शन जारी है. जिसमें हवन किया जा रहा है.

बताते चलें कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र के व्यापारियों, गोस्वामी और स्थानीय लोगों ने विद्यापीठ चौराहे से दाऊजी चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी. लोगों के हाथों में काले बैनर और पोस्टर भी लगे हुए थे. मंदिर की मुख्य गली के समीप बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की प्रस्तावित नक्शे की होली जलाई गई और कॉरिडोर का विरोध किया गया था. वही, लोगों ने मंदिर के चबूतरे पर प्रदर्शन कर अधिकारियों को कोसा था.

वहीं, आज ब्रजवासी बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया है और अपना विरोध कर रहे हैं. जिसमें वह अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन कर रहे हैं. जिससे कि उन्हें सद्बुद्धि मिले और बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर मामले को समझें.