मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी(Mainpuri) से एक हैरन करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें प्रेम संबंधों के बीच रुकावट बन रहे पति की प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पहले तो प्रेमी ने पति को शराब पिलाई और उसके बाद पत्नी ने ईट से कुचलकर उस को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस ने केवल 4 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद जेल भेज दिया गया है.
बताते चलें कि पूरा मामला बिछवा थाना क्षेत्र के नगला पृथ्वी गांव का है, जहां बृजेश की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. बृजेश की पत्नी रेनू ने बताया कि 2 वर्ष पहले चचेरे देवर मोहित से उसके प्रेम संबंध हो गए थे. सब कुछ छुपा कर चल रहा था. इसी बीच एक दिन पति को इस बारे में पता चल गया तो बृजेश की कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा था. जिसके बाद दोनों ने उसे रास्ते से हटाना सही समझा और घटना को अंजाम दे दिया.
वही, आरोपी मोहित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बृजेश उसके और रेनू के बीच में रोड़ा बन रहा था. 26 जनवरी को परिवार में एक शादी का कार्यक्रम था. देर रात उसने बृजेश को जमकर शराब पिलाई और वह नशे में धुत हो गया तो वहां रेनू ने उसके सिर पर ईट से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर ईंट से कई बार हमला किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को तालाब में फेंक दिया. जिसके बाद उन्होंने शव को बाहर निकाल कर खेत में फेंक दिया था.
बता दें कि बृजेश का शव शनिवार की सुबह खेत में पड़ा मिला था. जानकारी होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया. जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर बृजेश की हत्या में प्रयोग की गई
ईंट
को भी बरामद कर लिया. वही,शराब की खाली बोतल, गिलास और खून से सने जूते भी बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं, इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है.