-जी-20 के प्रतिनिधियों के समूह की दो होटलों में ठहरने की व्यवस्था हुई
- संस्कृति और महिला कल्याण विभागों से जुड़े मंत्रियों का होगा यहां आगमन
- तीन एंपोरियम भी मेहमानों की खरीददारी के लिए प्रशासन ने किए हैं चयनित
आगरा. जी 20 देशों के मेहमानों का आगमन अलगे महीने की 11 और 12 फरवरी को होगा. इनमें मंत्रियों के समूह के अलावा मंत्रिमंडल स्तर के वीआईपी शामिल होंगे. सभी अतिथि संस्कृति और महिला कल्याण विभागों से जुड़े होंगे. मेहमानों को ठहराने के लिए दो होटल और खरीदारी के लिए तीन एंपोरियम फाइनल किए जा रहे हैं. अभी ये होटल और एंपोरियम कौनसे होंगे, सुरक्षा कारणों के कारण इस बारे में प्रशासन ने बताया नहीं है.
प्रस्तावित मार्ग भी चकाचक
जी 20 देशों से आने वाले प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए वृहद स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं. यही नहीं रोज उच्चाधिकारी इन विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं. कहीं भी किसी तरह की कमी न रह जाए. इसके लिए रोज नए निर्देश भी दिए जा रहे हैं. ताजमहल और आगरा किला में भ्रमण कार्यंक्रम को देखते हुए यहां सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं. प्रस्तावित मार्ग को भी चकाचक करने के लिए दिन रात काम चल रहे हैं.
मेहमानों
को
पांच सितारा होटल में ठहराया जाएगा
मेहमानों में कुछ मंत्री तो कुछ मंत्री स्तर के वीआईपी शामिल रहेंगे. शिल्पग्राम रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में महिला सशक्तीकरण को लेकर एक समिट भी प्रस्तावित है. कुछ मेहमान इसी होटल में ठहरेंगे. वहीं, कुछ मेहमानों को फतेहाबाद रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहराया जाएगा. मेहमानों की खरीदारी के लिए तीन एंपोरियम भी चयनित किए हैं. इन एंपोरियम के कर्मचारियों के आधार कार्ड लेकर उनकी जांच भी की जाएगी, ताकि मेहमानों को खरीदारी के समय किसी तरह की परेशानी न हो.
मेहमानों को ठहराने के लिए दो होटलों में व्यवस्था की गई है. उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके लिए होटल के प्रबंध तंत्र के साथ मीटिंग भी कर ली गई है. उन्हें अतिविशिष्ट मेहमानों के ठहरने के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं.
नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी