फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद(Firozabad) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक दूसरी पत्नी की डिलीवरी कराने अस्पताल पहुंचा. इस घटना की जानकारी जब पहली पत्नी को हो गई तो वह अस्पताल पहुंची और उसने जमकर हंगामा काटा. इस घटना को देख आरोपी पति मौका देखकर वहां से फरार हो गया. वही, पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बताते चलें कि पूरा मामला फिरोजाबाद की सैलरी का है जहां मैनपुरी निवासी आरजू की शादी सैलई निवासी भूपेंद्र सिंह के साथ हुई थी पति अध्यापक है जो जूनियर विद्यालय असीफाबाद में पढ़ाता है. वही, महिला ने बताया कि उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में भी जा चुका है. उसने उसे बताए बिना ही 1 साल पहले दूसरी शादी कर ली है और उसके बच्चा पैदा होने वाला था. जिसे लेकर वह अस्पताल पहुंचा और उसका प्रसव कराया.
बच्चे के जन्म होने पर महिला और बच्चे को यूनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया दिया गया. जब इसकी जानकारी गुरुवार को पहली पत्नी आरजू को पता चली तो वह यूनिटी हॉस्पिटल पहुंच गई और हंगामा खड़ा कर दिया. जिसे देख आरोपी पति मौके से फरार हो गया. वही, महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने अस्पताल में अपना नाम गलत लिखया है.
भाई के साथ पहुंची महिला पति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने पहुंच गई. जिसके बाद महिला ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. इस मामले
में
पुलिस का कहना है कि महिला ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप है. महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.