फिरोजाबाद:शादी से चंद घंटे पहले दूल्हे ने काटा एटीएम, सुबह पहुंचनी थी बारात और पहुंच गया जेल

firozabad news, firozabad crime news, firozabad police, groom reach jail, groom cut atm, sky of fir

फिरोजाबाद.शहर की सबसे पॉश कालोनी आर्चिड ग्रीन के ट्विन टावर में रहने वाले आकाश गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता की सुहागनगर की सेक्टर चार में एएस इंटरप्राइजेज के नाम से कांच उत्पादों के निर्यात का कारोबार है. उसके पिता अशोक गुप्ता और मां रश्मि गुप्ता की जनवरी 2022 में कमरे में गैस बनने से दम घुटकर मौत हो गई थी. इसके बाद से अकेला पड़ गया. वहीं कोरोना के दो सालों में कारोबार ऐसा पिछड़ा कि पटरी पर नहीं आ पाया. मंगलवार को आकाश गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता के घर में शादी थी, परिवार में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं. घर में आए रिश्तेदार बारात में जाने की तैयारी में जुटे थे लेकिन दूल्हा आकश दो लाख रुपये के इंतजाम में बारात जाने से चंद घंटे पहले ही एटीएम काटने पहुंच गया. इसी दौरान वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.  पुलिस ने उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया. 

शादी डाट काम से हुई एक साल पहले दोस्ती

इसी बीच दिल्ली के नारायण नगर निवासी सोनाली जो विप्रो मेडिसिन कंपनी में काम करती है. उससे शादी डाट काम के जरिए मुलाकात हुई और एक साल तक बातचीत होने के बाद शादी तय हो गई. वे कई बार मिल चुके थे. सात फरवरी को उसकी बारात जानी थी और पिछले एक महीने से वह रुपयों के इंतजाम को लेकर परेशान था. आकाश ने बताया कि उसे रिश्तेदारों, दोस्तों ने दो लाख रुपये देने से इंकार कर दिया. बैंक में लोन के लिए कागजात पूरे किए, लेकिन लोन नहीं मिला. कारोबार में जिन लोगों पर रुपये फंसे थे, उन्होंने देने में टालमटोल कर दी.

यू ट्यूब में एटीएम काटना सीखा

थाना प्रभारी उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आकाश ने एटीएम को काटकर उससे रुपये निकालने की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने कई दिन यू ट्यूब पर देखा कि एटीएम को कैसे काटा जाता है. इसके लिए गैस कटर, सिलेंडर और जरूरी सामान बाजार से नए खरीदे. घर में लोहे के सामान को काटकर देखा ताकि एटीएम को काटना ठीक से सीख सके. जब पूरी तरह आश्वस्त हुआ तब जाकर एटीएम को काटना शुरू किया था.

बाइक पर औजारों को लेकर निकलता था रात में

सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि आकाश अकेला ही एटीएम काट रहा था. वह बाइक पर सिलेंडर, कटर लेकर जाता और एटीएम को काटने की कोशिश में लग जाता. इसके लिए उसने दो फरवरी को एटीएम काटने की कोशिश की लेकिन असफल होने पर चला आया. चार फरवरी को वह एटीएम में काटने घुसा तो काटते समय अंदर रुपयों में आग लग गई और इसी दौरान चेतक एटीएम के पास आकर खड़ी हो गई तो फिर लौट आया. छह फरवरी को उसने पहले विभव नगर में पीएनबी का एटीएम काटने की कोशिश की और यहां सफलता नहीं मिलने पर जलेसर रोड स्थित यूनियन बैंक में एटीएम काटने पहुंच गया. यहां पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

बारात जाने से चंद घंटे पहले पहुंचा था एटीएम में

एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि मंगलवार की अलसुबह आकाश एटीएम काटने पहुंचा था. लगातार एटीएम में कटर चलने से पुलिस सक्रिय हो गई थी. थाना उत्तर क्षेत्र में लगातार वारदात की कोशिश के चलते कई टीमें लगाई गई थीं. आकाश के अलावा कई गिरोहों पर शक गया था कि कहीं होटलों में आकर ये गिरोह तो नहीं छिपा है, इसलिए होटल खंगाले गए थे. वहीं मंगलवार को बारात सुबह दिल्ली के लिए निकलनी थी और रुपयों का इंतजाम नहीं हो पाने से आकाश करीब चार बजे एटीएम काटने पहुंच गया और इसी दौरान पुलिस ने दबोच लिया.

हाथ में कंगन, रिश्तेदारों में मायूसी

आकाश को उसके माता-पिता ने गोद लिया था. माता-पिता की मौत के बाद से परिवार के लोग उसकी हरकतों से नाराज थे और अलग रहते थे. वहीं, आकाश आर्चिड ग्रीन कालोनी में रहने लगा. पुलिस हिरासत में उसके हाथ में कंगन बंधा था. इतना ही नहीं हाथ पर रची मेहंदी से होने वाली पत्नी सोनाली का नाम भी लिखा था. शादी के सारे सपने चकनाचूर हो गए. अब पुलिस ने उसको जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.