आगरा. ताजनगरी में दबंगों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है. आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के चमरोली गांव के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के पास दबंगों का विरोध करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया. दबंगों ने दुकानदार पर फायरिंग की. फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बच गया.
[caption id="attachment_3080" align="alignnone" width="875"] फायरिंग में बरामद बुलेट[/caption]
दरअसल दिवाकर नाम के शख्स के दुकान के सामने कुछ दबंग शराब पीकर दंबगई कर रहे थे. दुकानदार ने दबंगों से शराब पीने के लिये मना किया. इसी बात को लेकर दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बच गया लेकिन उन्होंने दुकान का मीटर और साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. दुकानदार ने घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दे दी है. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
आगरा
ताजनगरी में दबंगई, शराब पीने के लिये मना करने पर दुकानदार पर की फायरिंग
Sun, 05 Jul 2020, 10:51 am 4 4.8k

Related Articles
आगरा
Fri, 04 Aug 2023, 01:30 pm
एटा और मैनपुरी के दुकानदार ऐसे बनाते थे मिलावटी सामान से लड्डू, रसगुल्ले और केक, 15 पर रिपोर्ट दर्ज

आगरा
Sat, 24 Jun 2023, 01:50 pm
मैनपुरी में परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के बाद खुद भी कर लिया सुसाइड

आगरा
Fri, 23 Jun 2023, 04:00 pm
घोटाले के आरोपी पूर्व बैंक मैनेजर के सरेंडर करने बाद 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
