मैनपुरी. यूपी के मैनपुरी में बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नधा में टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक पैकिंग कर तैयार किया जा रहा था और इलाके की दुकानों पर बिक्री कराया जा रहा था. सूचना पर टाटा कंपनी की टीम बरनाहल पहुंची और फर्जी रूप से तैयार किए जा रहे 3 कुंटल से अधिक नमक को बरामद कर लिया. घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बनखंडी निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह टाटा कंपनी के अनुसंधान शाखा में तैनात हैं. उन्हें टाटा कंपनी का फर्जी नमक बनाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कोलकाता से आई टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे और नगला नधा निवासी देव कुमार के घर से 120 पैकेट नमक के बने हुए बरामद किए.
सूचना पर ग्राम संहीदाबाद में पूरन सिंह की दुकान से 120 पैकेट तथा गौरीशंकर की दुकान से 110 पैकेट नमक के पाए गए.
यह टाटा कंपनी के फर्जी नमक के पैकेट थे. जिन्हें जब्त कर लिया गया. बरनाहल थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरन पुत्र रामबहादुर, गौरी शंकर पुत्र अगनलाल निवासी गण सहीदाबाद बरनाहल, देव कुमार पुत्र श्रीराम निवासी नगला नधा बरनाहल के खिलाफ धोखाधड़ी और मिलावट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.