सीएम योगी रविवार दोपहर 3:15 पहुंचेंगे आगरा, मेट्रो लाइन बिछाने के निर्माण कार्य का करेंगे शुभारंभ

cm yogi adityanath

आगरा. आगरा मेट्रो की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर सवा तीन बजे आगरा पहुंचने वाले हैं. यहां वे मेट्रो लाइन बिछाने के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत अंडर ग्राउंड लाइन बिछाए जाने का कार्य होना है.

 बता दें कि अगले साल 2024 में चुनाव से पहले आगरा में मेट्रो चलना शुरू हो जाएगी. इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं, एलीवेटेड लाइन और स्टेशनों का काम तेजी से चल रहा है, वहीं कई मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड बनाए जाने हैं, अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर लाइन बिछाने का आज शुभारंभ किया जाएगा. 

इसी को लेकर मुख्यमंत्री आगरा पहुंचेंगे. दोपहर 3:15 बजे सीएम योगी खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे मेट्रो प्रोजेक्ट के पास पहुंचेगा. यहां 3:30 बजे मेट्रो टनल के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. वहीं एक घंटे रुकने के बाद सीएम हिंडन के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि G-20 को लेकर एयरपोर्ट से ताजमहल के बीच सड़क पर सुंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है.