आगरा. उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा(Agra) से एक बार फिर सोशल मीडिया पर स्टंट बाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़के कार के बाहर खिड़कियों के सहारे खड़े हुए हैं और कार तेज रफ्तार में चल रही है. इसके साथ ही दोनों लड़के एक हाथ से गाड़ी पकड़े हुए हैं तो दूसरे हाथ को हिला रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बताते चलें कि पूरा मामला मंगलवार का है जहां नेशनल हाईवे पर सुल्तानगंज क्षेत्र में दो युवक कार से बाहर खिड़कियों के सहारे खड़े होकर स्टंट बाजी कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक कार की खिड़कियों से निकलकर बाहर खड़े हैं और एक हाथ से गाड़ी पकड़ी है और दूसरे हाथ को हिलाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो पीछे चल रहे किसी गाड़ी वाले ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में कार का नंबर भी दिखाई दे रहा है.
बता दें कि इससे पहले भी आगरा में स्टंट बाजी को लेकर कई मामले सामने आए. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को सीज कर दिया और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.