आगरा. यूपी के आगरा(Agra) के एसएन मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों और डॉक्टरों में हंगामा हो गया. जिसके बाद भिड़ंत हुई. तीमारदारों ने डॉक्टरों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर पैसे मांगने का तीमारदारों ने आरोप लगाया है. जिसके बाद दोनों में भिड़ंत हुई थी. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन में पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जिसका परिजनों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
बताते चलें कि पूरा मामला एसएन मेडिकल कॉलेज का है जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगे. जिसके बाद तीमारदारों का डॉक्टरों के साथ झगड़ा हो गया और फिर हाथापाई हो गई. जिसके बाद तीमारदारों ने डॉक्टरों पर पैसे मांगने को लेकर आरोप लगाते हुए उनका वीडियो बना लिया. जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया .बताया जा रहा है कि एसएन मेडिकल कॉलेज में हड्डी रोग विभाग का मामला है. जिसमें ऑपरेशन कराने आई युवक के परिजनों से पैसे मांगे गए थे.
जिसे लेकर तीमारदारों ने जमकर हंगामा काटा और हाथापाई भी की, जो दोनों तरफ से चली. फिलहाल, इस मामले की जानकारी की जा रही है. आखिर डॉक्टरों ने पैसे मांगे या फिर तीमारदारों ने गलत आरोप लगाया है. बता दें कि इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के द्वारा पैसे मांगने के कई मामले सामने आए. फिलहाल, इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.