आगरा की बेटी ग़ज़ल खान ने किया जिले का नाम रोशन, ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड मिलने से शहरभर में खुशी

Ghazal khan

आगरा. गजल खान (Ghazal Khan)को अभी हाल ही में राजस्थान झालावाड़ में दिव्यांग क्रिकेट और व्हीलचेयर क्रिकेट के क्षेत्र में अथक प्रयासों के लिए सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड - 2023 मिला है. गजल की इस उपलब्धि से गजल के परिवारिजनों में हर्ष का माहौल है. जैसे ही वह अवार्ड लेकर आगरा पधारी उनके लोहामंडी निवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उसके बाद उनके सिकंदरा स्थित ऑफिस पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भी शॉल उड़ाकर तथा हार माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

गजल को सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड - 2023 अवार्ड मिलने की जानकारी मिलते ही उनके प्रसंशक उनके आवास पहुंचे उन्होंने भी गजल को शुभकामनाएं दी. अगले दिन जैसे ही सिकंदरा स्थित पुष्पांजलि कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में वह अपने ऑफिस पहुंची तो बिल्डिंग के निवासियों तथा कारोबारियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर और हार माला पहनाकर स्वागत किया गया. उनके सम्मान में बिल्डिंग की छत पर स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जहां सभी ने ग़ज़ल खान एवं उनके पिता हारून रशीद के कार्यों की सराहना करते हुए ग़ज़ल खान को अपना आशीर्वाद दिया.

गजल ने बताया की उन्हे दिव्याग खिलाड़ियों के लिए कुछ करने की प्रेरणा अपने पिता हारून रशीद से मिली. गजल खान दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की सीईओ हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गजल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल फॉर द फिजिकली चैलेंज्ड की सेक्रेटरी ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स तथा इंटरनेशनल काउंसिल फॉर द व्हीलचेयर क्रिकेट की वाइस चेयरपर्सन भी है. गजल को इससे पहले आइकंस ऑफ एशिया का अवार्ड मिल चुका है. दिव्यांगजनों की उन्नति के लिए, भारतवर्ष में ही नहीं उनका अथक प्रयास विश्व के अनेक देशों में चल रहा है. इस अवसर पर ग़ज़ल खान के परिवार के अलावा रजनीश तिवारी, कल्पना चौधरी, लक्षिता चौधरी , गीतू आहूजा, रामवीर, रीना शर्मा, श्वेता, आराध्या, मानसी, प्रीति सिंह, असलम खान, बृजेश सिंह फारूख खान मौजूद रहे.