आगरा. उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा(Agra)में हो रही एसएससी जीडी(SSC GD) पेपर परीक्षा में पुलिस ने सॉल्वर गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा में चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों आरोपी दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा देने जा रही थे. पुलिस उन्हें थाने ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
बताते चलें कि पूरा मामला सैया थाना क्षेत्र के कुनाल कॉलेज का है जहां एसएससी जीडी पेपर की परीक्षा हो रही थी. जिसके चलते पुलिस ने दो सॉल्वर गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों ही आरोपी दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा देने जा रही थे.
बता दें कि सैया थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि एसएससी जीडी परीक्षा में फर्जी तरीके से दूसरे अभ्यर्थियों को बैठाने वाला गैंग सक्रिय है. गैंग के सदस्य परीक्षा केंद्र के पास ही बैठे हैं. घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई और वहां पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले भी आगरा पुलिस में एसएससी जीडी पेपर परीक्षा को लेकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें वह लाखों रुपए लेकर परीक्षा पास कर आते हैं. फिलहाल, इस मामले में अभी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ जारी है.