आगरा. यूपी के आगरा(Agra) से यमुना नदी में चार युवकों के नहाते समय बड़ा हादसा हो गया. गहरे गड्ढे में चारों लापता हो गए. जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. जिसमें 3 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, एक युवक लापता है. सूचना पर पहुंची पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक युवक का कहीं पता नहीं चला है. इस घटना को देख स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बताते चलें कि पूरा मामला आगरा के बटेश्वर जमुना घाट का है जहां होली के दिन चार युवक एक साथ नहाने गए जो गहरे गड्ढे में चले गए. इस दौरान चारों ही लापता हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गोताखोरों ने तलाशी अभियान शुरू किया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम रेस्क्यू मे जुट गई. जिसके काफी समय बाद तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जहां एक युवक का भी लापता है, उसकी तलाश जारी है लेकिन अभी तक युवक नहीं मिला है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वही, उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद खुले हुए परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और अपने बेटे को बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं. इस मामले में पुलिस रेस्क्यू पर है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है. जानकारी के मुताबिक बटेश्वर थाना पुलिस का कहना है कि नहाते समय चार युवक डूबे, जिनमें से तीन को बाहर निकाल लिया गया है. एक का अभी तक पता नहीं चला है, रेस्क्यू जारी है. जल्द ही उसे भी बाहर निकाल लिया जाएगा.