आगरा. ताजनगरी(Taj city) में 11 फरवरी को आम जनता के लिए आगरा किले को बंद किया जाएगा. इसके साथ ही 12 फरवरी को ताजमहल बंद रहेगा. बताया जा रहा है कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक दोनों स्मारक बंद रहेंगे. G-20 का डेलिगेशन आगरा किला करेगा और ताजमहल का दीदार.
इस मामले में पुरातत्वविद डॉक्टर राजकुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले 12 फरवरी को दोनों किले को बंद करने की सूचना जारी की गई थी लेकिन अब नई सूचना के अनुसार 11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को ताजमहल सूर्योदय से सूर्यास्त तक बंद किए जाएंगे. 12 फरवरी यानी रविवार का दिन होने से पूरे दिन ताजमहल और आगरा किले को बंद रखे जाने से पर्यटकों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पर्यटन संस्था के खिलाफ विरोध जताने लगे.
11 फरवरी की बैठक के साथ ही जी-20 के प्रतिनिधि आगरा किला
की
विजिट करेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ताज महल विजिट 12 फरवरी को किया जाएगा. बता दें कि इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों की विजिट के दौरान एक निर्धारित समय में ही इस मार्ग बंद किए जा रहे हैं. पूरे दिन कभी इस मार्ग बंद नहीं किए गए यह पहली बार है कि पूरे दिन इस
बार
बंद रहेंगे. जी-20 देश के प्रतिनिधिमंडल का नगरी में पारंपरिक अंदाज मैं स्वागत किया जाएगा. गिद्दा और डांडिया नृत्य के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम दिए जाएंगे.