नेपाल में बड़ा हादसा… विमान में रनवे पर लगी आग, 68 यात्री थे सवार, 35 शव बरामद, रेस्क्यू जारी
काठमांडू. नेपाल में रविवार को विमान क्रेश होने से बड़ा हादसा हो गया. विमान में सवार 68 यात्रियों में से 35 के शव बरामद हो चुके हैं. रेस्क्यू टीम बचाव में जुटी है. नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाले यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री सवार थे. चालक दल के चार सदस्य भी थे. विमान में 8 विदेशी नागरिक भी थे.
विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था. पोखरा पहुंचने पर लैंडिंग से पहले विमान में आग लग गई. उसके बाद जैसे ही विमान रे रनवे पर लैंड किया उसी के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में पहले आग लगी और उसके बाद लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश हो गया. एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने आंखों के सामने विमान को क्रैश होते देखा. विमान के क्रैश होते ही आग को बुझाने की प्रयास तेज कर दिया गया . अब तक 35 शव बरामद हो चुके हैं.
विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे. यति एयरलाइंस ने बताया कि आग को बुझाने का काम जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी चल रहा है. एयरलाइंस का सबसे पहले फोकस लोगों की जान बचाने पर है. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी.