अजब गजब: जानिए आखिर क्यों एक तेंदुए की मौत पर रोया पूरा गांव!
तेंदुए के हमले पर किसी शख्स की मौत के किस्से आपने खूब सुने होंगे लेकिन एक तेंदुए की मौत पर पूरा गांव रोया हो, क्या ऐसी खबर आपने पढ़ी है? आपको शायद ही यकीन हो लेकिन गुजरात के सूरत में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है. यहां चिखली तहसील में जोगवाड़ गांव में दो साल के तेंदुए की मौत हो जाने के कारण गांव वाले इतना दुखी हुए कि पूरा माहौल मातम में बदल गया. खबर के मुताबिक, दक्षिण गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए दिखना और गांव तक आ जाना यह सब बातें अक्सर सामने आती रहती हैं. कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी देते उनको पकड़वाया भी है. तेंदुए के आतंक के कारण लोग निकलना भी बंद कर देते हैं. लेकिन यहां के जोगवाड़ गांव में कुछ अलग हुए. ऐसी जानकारी मिली है कि सूरत जिले के महुआ तहसील में काकड़िया गांव से कुमकोतर गांव और चिखली के जोगवाड़ गांव तक बीते 4 सालों से दो तेंदुए और उनके दो बच्चे खेतों में और गांव में बिना किसी डर के बिंदास घूमते थे. इन तेंदुओं ने कभी न किसी पर हमला किया और न ही गांववालों ने इनपर हमला किया. गांव के लोग इनकी वजह से सुरक्षित ही महसूस करते थे. आने जाने वाले लोग भी इनकी फोटो भी खींच लिया करते थे. लेकिन जब इसी तेंदुए की मौत की खबर गांववालों को मिली तो वह दुख में डूब गए. गांव के सरपंच के माध्यम से चिखली वन विभाग को जानकारी दी गई. इस पर वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई और मृत तेंदुए को कब्जे में ले लिया.