क्या सचमुच मथुरा में मौजूद इस वट वृक्ष से बांसुरी की आवाज सुनाई देती है?

मथुरा. कई बार आस्था विज्ञान को पीछे छोड़ देती है और तर्क यहां आकर मौन हो जाते हैं. मथुरा में एक अनोखे पेड़ को लेकर यही बात कही जा सकती है. माना जाता है कि इस पेड़ से कान लगाने पर बांसुरी की आवाज सुनाई देती है हालांकि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आया है लेकिन यहां आने वाले लोग यही मानते हैं कि यह पेड़ चमत्कारिक है और सदियों से यूं ही बना हुआ है. लोग बड़ी संख्या में इसे देखने के लिए आते रहते हैं. [caption id="attachment_5311" align="alignnone" width="875"]mathura, Lord Krishna, Flute, Devotees, Sweet tone, tree, मथुरा, भगवान कृष्ण, बांसुरी, भक्त, मधुर स्वर, वृक्षबांसुरी की वही मधुर तान आज भी सुनाई देती है[/caption] मथुरा से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित मांट इलाके में बंसीवट में मौजूद यह पेड़ देखने में आम पेड़ों की तरह है लेकिन दावा किया जाता है कि जब इस पेड़ से कान लगा कर ध्यान से सुना जाता है तो इसमें से तरह तरह की आवाजें सुनाई देती हैं. [caption id="attachment_5315" align="alignnone" width="875"]mathura, Lord Krishna, Flute, Devotees, Sweet tone, tree, मथुरा, भगवान कृष्ण, बांसुरी, भक्त, मधुर स्वर, वृक्षसालों की अभिलाषा हुई पूरी[/caption] मध्य प्रदेश से दर्शन करने आए हरिदास नाम के श्रद्धालुओं ने बताया कि हमने बहुत सुना था कि इस बट वृक्ष में से आवाज आती है और मन में है, बहुत दिन से यह अभिलाषा थी कि उस बट वृक्ष को देखा जाए जिस वटवृक्ष में से बंसी और ढोलक की आवाज आती है. आज सौभाग्य मिला इस वटवृक्ष के दर्शन का. यहां कर ऐसा लग रहा है कि जिंदगी यहीं बिता दूं. यहां जो कभी कल्पना नहीं की गई कि ऐसा आनंद यहां आने पर मिलेगा. [caption id="attachment_5312" align="alignnone" width="875"]The sweet melody of Kanha's flute is heard from this Vat tree even today. पहले कभी नहीं सुना पेड़ से आवाज आने के बारे में[/caption] वहीं श्रद्धालु भगवान दास ने बंसीवट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह वह स्थान है जहां भगवान श्री कृष्ण ने बाल अवस्था में गायों को चराया. पेड़ में से आवाज आना पहले कभी नहीं सुना जब हम बंसीवट आए तो यहां देखा के पेड़ में से आवाज आ रही है. [caption id="attachment_5316" align="alignnone" width="875"]mathura, Lord Krishna, Flute, Devotees, Sweet tone, tree, मथुरा, भगवान कृष्ण, बांसुरी, भक्त, मधुर स्वर, वृक्षऊर्जा मापक यंत्र भी दे चुके है प्रमाण[/caption] बंसीवट के महंत जय राम दास ने बताया कि कई बार इस वट वृक्ष को मशीनों के द्वारा जाँच कराई गई है. ऊर्जा मापक यंत्रों ने भी इस वट वृक्ष में आज भी वो ऊर्जा है जिसके कारण आवाज आती है.