अजब गजब: इंसानों की तरह हैं दांत और होंठ, ये मछली बनी 2020 की नई सनसनी!
धरती विलक्षणता से भरी हुई है, यहां कई तरह से जीव-जंतु पाए जाते हैं. वैज्ञानिक भी मानते हैं कि हमने अभी तक सभी जीव और जंतुओ की खोज तक नहीं की है. रोज नई सामने आती चीज़ों के बीच अब अचानक से ऐसा जीव हमारे सामने आया है जिसे हमने इससे पहले ना देखा है, न उसके बारे में सुना है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक अनोखी मछली है. इस मछली के होंठ और दांत ऐसे हैं, मानों किसी इंसान के हों. ऐसे में यह तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.सोशल मीडिया इसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो गई है. लोग हैरान हैं और वो सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वास्तविक रूप में ऐसी कोई मछली हो सकती है जो किसी मानव जैसी नजर आए. कई लोग तो इसे नकली और फोटोशॉप का इस्तेमाल किया हुआ बता रहे हैं.
बताया जा रहा है कि एक महिला ने इस मछली को देखा और देखने के बाद इसकी कुछ तस्वीरें ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.हालांकि, कहा जा रहा है कि यह मछली ट्राइगरफिश है, और इसके होंठ और दांत इंसानों की तरह होते हैं. दावा है कि ट्राइगरफिश के जबड़े काफी मजबूत होते हैं. कहा जाता है कि यह मछली दो कार्प- कार्प और लेदर कार्प की हाईब्रीड है.बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब इंसानों की तरह दिखने वाली मछली लोगों को दिखी हो. इससे पहले चीन के दक्षिण में कुनमिंग शहर के बाहर मिलाओ गांव में एक महिला ने ऐसी मछली देखी, जिसका चेहरा इंसानों की तरह था. महिला ने इसका एक वीडियो बनाया और उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. 15 सेकेंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इतना ही नहीं इससे पहले साल 2010 में लंदन में भी एक व्यक्ति को ऐसी मछली दिखी थी जिसका चेहरा इंसानों की तरह था. इस व्यक्ति ने दावा किया था कि वो गर्मी से परेशान होकर जब पानी में अपना मुंह धोने गया था तो उसे यह मछली दिखी थी. बाद में इस मछली की कीमत 36 लाख रुपये आंकी गई थी.bibir dia lagi seksi dari aku ???? pic.twitter.com/zzq8IPWzvD
— RaffNasir• (@raff_nasir) July 2, 2020