सांपों के राजा किंग कोबरा से जुड़ी ये 5 अनोखी बातें आप शायद ही जानते होंगे

संसार का सबसे लम्बा और विषेला सांप जिसे सांपो का राजा भी कहा जाता हैं, उसका नाम है नागराज जिसे इंग्लिश में (King cobra)कहते है. सांपों की यह स्पिसीज साउथ ईस्ट एशिया और भारत में बहुत पायी जाती हैं. एशिया के सांपों में यह सबसे अधिक खतरनाक सांप होता है. इससे जुड़ी ये 5 बातें सचमुच हैरान कर देने वाली हैं. [caption id="attachment_2479" align="alignnone" width="875"] इसकी लंबाई 20 फिट तक हो सकती है. यह भारत के दक्षिण इलाकों में ज्यादा संख्या में मिलते हैं. किंग कोबरा को जब अपने आस पास खतरा महसूस होता है तो वह अपना फन फैलाकर धरती से कई फीट तक उठ जाता है. कई बार ये अपनीं आवाज से चेतावनी भी देता है.[/caption] [caption id="attachment_2480" align="alignnone" width="875"] किंग कोबरा जब भी किसी जीव को काटता है तो उस जीव के नर्व सिस्टम पर असर होता है. जिससे उस जीव को बेहोशी, आंखों की रोशनी जाना और शरीर को लकवा मार जाने जैसा प्रभाव पड़ता है[/caption] [caption id="attachment_2481" align="alignnone" width="875"] किंग कोबरा की आंखे इतनी तेज होती हैं कि वह अपना शिकार 91 मीटर दूर से आसानी से देख लेता है. यह सांप दिन में सक्रिय होते हैं और रात में आराम करते हैं.[/caption] [caption id="attachment_2482" align="alignnone" width="875"] कई सारे पशुओं की तरह नर किंग कोबरा भी मादा किंग कोबरा के लिए आपस में लड़ते हैं. वे एक दूसरे के सामने जमीन से 4 से 6 फीट तक खड़े हो जाते हैं. एक दूसरे में लिपटकर एक को हराने की कोशिश करते हैं.[/caption] [caption id="attachment_2484" align="alignnone" width="875"] कोबरा सांप धरती पर होने वाली ध्वनि तरगों और कंपन को ही पहचान सकते हैं. हवा में होने वाली ध्वनि तरगों को पहचानने में असमर्थ होते हैं.[/caption]