OMG! अमेजन से किया 300 रूपये का लोशन ऑडर, लेकिन 19,000 रूपये का ईयर-बड्स हुआ डिलीवर

पुणे। पुणे के रहने वाले गौतम की कहानी इंटरनेट पर वायरल हो गयी, जैसे ही उन्होंने अमेजन से आये हुए पार्सल के तस्वीर को ट्वीट किया। शेयर किये गये तस्वीर में देखा जा सकता है, कि 2 लीटर डिटर्जेंट पाउडर के बगल में बोस के वायरलेस इयर-बड्स रखे हुए हैं, जिनकी कीमत 19,000 रुपये है। गौतम ने अपने ट्विट के कैपशन में लिखा, " 300 के लोशन की जगह,19,000 का इयर-बड्स हुआ डिलीवर"जब गौतम ने अमेजन इंडिया को इस बारे में जानकारी दी तो अमेजन इंडिया ने गौतम को इयर-बड्स रखने की सलाह दी, क्योंकि उनका ऑडर नाॅन-रिफनडेबल था।