गजब का जुगाड़: 9वीं के छात्र ने लॉकडाउन में कबाड़ से बना डाली बाइक

भोपाल. भारत में हुनर की कोई कमी नहीं है, कमी है तो बस उसे पहचानने वालों की. हुनर की एक अनोखी कहानी सामने आई है मध्य प्रदेश के जिले, नरसिंहपुर में. यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपनी साइकिल को बाइक बना डाला है.नरसिंहपुर जिले में आमगांव बड़ा में रहने वाले अक्षय राजपूत को कम उम्र में ही मोटरसाइकिल का शौक हुआ. बेटे की इच्छा के बाद पिता ने उसके लिए साइकिल खरीदी. हालांकि, यहां भी अक्षय का शौक परवान चढ़ा रहा. कहते हैं न, आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. अन्य युवा लड़कों की तरह अक्षय को भी बाइक चाहिए थी लेकिन कम उम्र के कारण पिता ने बेटे को साइकिल दिला दी तो अक्षय ने ये करिश्मा कर दिखाया. अक्षय ने अपनी चाहत को पूरा करने के लिए लॉकडाउन के खाली समय का ऐसा इस्तेमाल किया कि उसकी चाहत तो पूरी हुई ही, आज हर कोई उसपर गर्व कर रहा है. हालांकि कबाड़ से बाकइ बनाने का कारनामा यह पहला नहीं है लेकिन इस उम्र में और इस मुश्किल दौर में उसकी कुछ नया करने की कोशिश की चारों और सराहना हो रही है. ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो हाल में सामने आया था जिसे जाने माने उद्योग पति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हेंडल से शेयर किया था. इसमें दरवाजा बंद करने की एक अनोखी तरकीब एक शख्स से निकाली थी.